नईदिल्ली। दिल्ली में शानदार प्रदर्शन के बाद जिस तरह आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है, उससे बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे अहम सवाल यह कि क्या शहरों में आम आदमी पार्टी को मिलने वाला वोट, नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने की राह में बड़ी अड़चन बन सकता है। हाल के दिनों में कानपुर और गुजरात में कई भाजपा कार्यकर्तों का आप में शामिल होना भी पार्टी के लिए मुसीबत बच सकती है। आप ने भी मोदी के गढ़ गुजरात में आम चुनाव में सभी सीटों पर आप के उम्मीदवारों को उतारने का संकेत देकर पार्टी को सकते में डाल दिया है। हालांकि बीजेपी यह मान रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर अरविंद केजरीवाल का जादू नहीं चलने वाला, लेकिन पार्टी के कई नेता मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी बीजेपी को दिल्ली की तरह मुसीबत में जरूर डाल सकती है।