
विश्वास में लिए बिना ही अफसर बना लेते हैं योजनाएं
विधायकों और जनप्रतनिधियों ने जिले के कई अफसरों की शिकायत एकस्वर में प्रभारी मंत्री से की। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि अफसर अपनी मनमानी करते हैं और योजनाओं पर अमल करने के लिए सुझाव तक नहीं लेते। अफसर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। शिकायत सुनने के बाद प्रभारी मंत्री ने अफसरों को हिदायत दी कि विधायकों से समन्वय करके ही योजनाओं पर काम करो। जैसे निर्देश दिए हैं वैसा ही पालन हो।
दरअसल सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में जिला योजना समिति एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक कलेक्टोरेट हाल में चल रही थी। विधायक शशांक भार्गव, विधायक लीना जैन, विधायक हरिसिंह सप्रे और विधायक राजश्री सिंह के प्रतिनिधि रुद्र प्रतापसिंह ने मंत्री के सामने अफसरों की खामियां बताई थीं। प्रभारी मंत्री बनने के बाद मंत्री विश्वास सारंग का विदिशा का यह पहला दौरा था। इस दौरान कई जगह भाजपा अलग-अलग गुटों में दिखी। हालांकि प्रभारी मंत्री का कहना था कि भाजपा के सारे कार्यकर्ता एक हैं। उनके प्रभारी मंत्री बनने के बाद पार्टी में कहीं भी गुटबाजी नहीं रहेगी। प्रदेश के सह-संगठन मंत्री मंच से चले गए: प्रभारी मंत्री भाजपा की तरफ से सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह-संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल थे। कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं को देखते हुए वे कार्यक्रम से चले गए। भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वे सबसे पहले एक कार्यकर्ता हैं और इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता जिले का प्रभारी मंत्री है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचारधारा के लिए राजनीति में हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, मुकेश टंडन, विधायक हरिसिंह सप्रे, विधायक लीना संजय जैन, पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, राजेश जैन सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जंबार लघु उद्योग भारती ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जंबर बागरी में भू खंडों के रेट कम करने की मांग रखी। प्रभारी मंत्री के विदिशा आने के पहले ही भाजपा नेता मुकेश टंडन ने स्वागत किया और वे पूरे समय मंत्री के साथ मौजूद रहे।