Tuesday, September 23

महंगाई का विरोध:धरना शुरू होते ही माइक, टेंट जब्त, विरोध में कांग्रेस का काले छाते लगाकर प्रदर्शन

पुतले की आग बुझाने के लिए पुलिस ने वाटर केनन से छोड़ा पानी, कार्यकर्ता लेकर भागे

महंगाई के विरोध में मंगलवार को माधवगंज पर युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जैसे ही प्रदर्शन शुरू हुआ तो कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और अनुमति का बहाना बताकर माइक, टेंट, साउंड सिस्टम सहित ऑटो को जब्त करवा लिया। ऑटो को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंच गई। इसके बाद धरना स्थल पर काफी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हो गए और धरने पर डट गए।

कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले छाता लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद माइक सहित दूसरा ऑटो ले आए और धरना-प्रदर्शन को संबोधित करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर पुलिस ने फिर सख्ती दिखाई तो कार्यकर्ता उग्र हो गए। विधायक शशांक भार्गव सहित अन्य नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि ऑटो को फिर जब्त किया तो हमें भी गिरफ्तार करो।

तीन घंटे तक प्रदर्शन चला। आखिर में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला जला दिया। पुलिस ने पुतले की आग बुझाने के लिए वाटर केनन से पानी छोड़ा लेकिन तब तक पुतला पूरी तरह जल गया। इस बीच कई बार पुलिस और कांग्रेसियों की तीखी बहस हुई।

रास्ता रोकने, सरकारी आदेश के उल्लंघन सहित कई धाराओं के तहत प्रदर्शकारियों पर केस

माइक का उपयोग करने पर हुई झड़प

धरना शुरू होते ही माइक और टेंट को पुलिस ने जब्त कर लिया था। दोपहर में करीब 12.30 बजे कार्यकर्ता माइक के साथ दूसरा ऑटो ले आए। कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह राठौर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तब पुलिस ने माइक छीनने की कोशिश करने लगी। इस बीच कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

इस बात को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। मौके पर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी पहुंची और कांग्रेसियों को माइक पर संबोधन की अनुमति दे दी। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव चीनू भारद्वाज इस मौके पर मौजूद रहे। धरना कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल सिलाकारी, रणधीर सिंह ठाकुर, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक,कांग्रेस नेत्री ने चूल्हे पर पहले चाय बनाई, फिर पकाया भोजन
विधायक शशांक भार्गव और कांग्रेस नेत्री आशा सिंह राजपूत ने महंगाई के विरोध में चूल्हे पर चाय बनाई। चाय को वहां मौजूद लोगों के बीच बांटा गया। इसके बाद चूल्हे पर सब्जी और रोटी बनाई। सब्जी बनाने में पूर्व विधायक निशंक जैन ने भी मदद की।

पुलिस को रोकने महिला नेत्री ने जमीन पर लेटी, ताकि पुतला दहन हो सके
37.3 डिग्री गर्मी के बाद भी कांग्रेस नेत्री आशा सिंह राजपूत जमीन पर लेट गई ताकि पुलिस पुतला न छीन सके। कार्यकर्ताओं ने पुतला में आग लगाई तो पुलिस ने पानी छोड़ा। इसके बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला जला दिया।

वीडियोग्राफी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहचान कर रहे हैं
थाना प्रभारी वीरेंद्र झा का कहना है कि वीडियोग्राफी से सभी कार्यकर्ताओं की पहचान कर रहे हैं। रिपोर्ट में सभी के नाम दर्ज होंगे। अनुमति नहीं होने की वजह से टेंट, माइक और ऑटो को जब्त किया गया था। कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन, सरकारी के आदेश की अवहेलना, रास्ता रोकने सहित कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।