
पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती एवं स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम गमाखर में कोरोना वायरस के चलते विद्यार्थियों को नवीन वस्त्र गणवेश वितरण का सांकेतिक अल्प कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने बच्चों से कहा परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो , कैसी भी हो, ध्यान रहे पढ़ाई न छूटे।
अपने घर को ही अपना विद्यालय बना लो । कोरोना काल में हमारा घर ही हमारा विद्यालय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रमुख ग्राम विकास सुरजन सिंह रघुवंशी ने कहा लॉक डाउन और कोरोना के कारण पढाई पिछड़ गई है उसको छोड़ो मत। इस अवसर पर जगदीश कुशवाह, सुरेश अहिरवार, अजय सक्सैना,राजेन्द्र सिंह, बबलेश महाराज सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।