Tuesday, September 23

शिक्षक संगठनों ने विधायक लीना जैन को दिया ज्ञापन:अध्यापकों की मांग क्रमोन्नति और तबादले पर से रोक हटाई जाए

विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने विभिन्न सहयोगी संगठनों के साथ विधायक लीना संजय जैन को ज्ञापन सौंपा। शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्याय पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने विधायक को बताया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी सातवें वेतनमान का एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जबकि कुरवाई, सिरोंज, लटेरी आदि विकासखंडों में शिक्षकों को मिल चुका है।

उसी समय विधायक ने बीईओ से फोन पर चर्चा की तब बीईओ ने संकुल प्राचार्यों की गलती बताई और कहा कि प्राचार्यों द्वारा बिल जमा नहीं किए हैं इसलिए एरियर्स का भुगतान नहीं हो पाया है। विधायक ने निर्देश दिए हैं कि अतिशीघ्र बिल मंगवाकर भुगतान किया जाए। संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरुण रघुवंशी ने विधायक को बताया कि वर्ष 2006 व उसके बाद के अध्यापकों की क्रमोन्नति से रोक हटाई जाए।

अध्यापकों के स्थानांतरण से रोक हटाई जाए। जिन कर्मचारियों के कोर्ट में प्रखंड चल रहे हैं उनको भी सातवां वेतन प्रदान किया जाए। इस मौके पर शिक्षक कांग्रेस के अवध सक्सेना, संदेश मिश्रा ने विधायक से मांग की कि दो वर्ष से रुकी हुई वेतनवृद्धि और महंगाई भत्ता प्रदान कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में संजीव रघुवंशी, विनोद श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अरुण पांडे, रविंद्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।