Thursday, September 25

बीना भोपाल के बीच ट्रेन शुरू:15 महीने बाद शुरू मेमो में पहले दिन खाली रहे डिब्बे

|15 महीने बाद शुक्रवार से भोपाल बीना मेमू ट्रेन सेवा नए कोच के साथ प्रारंभ हुई। ट्रेन के कोच में डिस्प्ले बोर्ड लेट्रिंग के साथ एनाउंसमेंट की सुविधा भी देखने को मिली। जहां-जहां छोटे स्टेशनों पर ट्रेन रुकी। लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पहला दिन होने के कारण अधिकांश लोगों को ट्रेन सेवा शुरू होने का पता नहीं था।

इसके कारण अधिकांश कोच खाली दिखाई पड़े। कई महीनों यात्री से ट्रेन सेवा प्रारंभ करने की मांग कर रहे थे। फिलहाल उनको भी काफी राहत मिलेगी।