
कोरोना काल के 15 माह तक ठप रहा सड़कों का मेंटेनेंस
शहर में नगरपालिका क्षेत्र में करीब 400 किमी से अधिक सड़कों का जाल बिछा हुआ है। उसमें से 300 किमी की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। पिछले ढाई साल से नगरपालिका ने सड़कों का मेंटेनेंस नहीं किया है। इससे बारिश के दिनों में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
लॉक डाउन के 15 महीने तक कोई मेंटेनेंस नहीं हुआ। उसके एक साल पहले नपा के कार्यकाल में विधायक की आपत्ति के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले करीब 3 साल से शहर के विकास कार्यों के साथ ही नई सड़कों का निर्माण और उनका मेंटेनेंस प्रभावित हो रहा है।
कई जगह धंसक गई है मेन रोड, हो रहे हादसे
सिविल लाइन से लेकर अहमदपुर तिराहे तक मेन रोड कई जगह धंसक गई है। दुर्गानगर चौराहे से आगे जाते ही सर्किट हाउस के सामने घटिया निर्माण के चलते रोड धंसकने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी प्रकार दुर्गानगर चौराहे से लेकर कृष्णा कालोनी, पूरन पुरा की ओर जाने वाली सड़क की 10 साल से उखड़ी पड़ी है। गड्ढों पर मेंटेनेंस नहीं हो रहा है।
क्रांति चौक, आज्ञाराम कालोनी की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त: सिविल लाइंस एरिया से होते हुए यदि आप जेल रोड रोड, रायल सिटी कालोनी, क्रांति चौक, आज्ञाराम कालोनी, टीलाखेड़ी कालोनी की ओर सफर करते हैं तो आपको पग-पग पर गड्ढों से वास्ता पड़ेगा। यहां पिछले 5 साल से पहले रोड बनने के बाद से मेंटेनेंस नहीं हुआ है।
सोंठिया रोड की हालत भी खस्ता: पुराने कलेक्टोरेट के पास ओवरब्रिज से लेकर रामद्वारा, सोंठिया फाटक होते हुए हरीपुरा की तरफ जाने पर पूरी रोड ही गड्ढों में तब्दील दिखाई देगी। इंद्रा कांप्लेक्स की तो एक भी सड़क ठीक नहीं है। प्रशासन लोगों की बात अनसुना कर रहा है।
20 लाख का रखा है बजट, काम जल्द शुरू होगा
- शहर में कुछ सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का मेंटेनेंस करवाया जाएगा। मेंटेनेंस के लिए 20 लाख का बजट रखा गया है। -सुधीरसिंह सीएमओ, नगरपालिका विदिशा