Tuesday, September 23

बेहलोट बायपास सड़क का यातायात बंद:20 मिनट तक चली तेज आंधी से बिजली के तारों पर गिरा पेड़, 2 खंभे भी टूट गए

शुक्रवार शाम 5 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण बेहलोट बायपास सड़क पर पेड़ और दो बिजली के खंभे गिरने से यातायात बंद हो गया। आंधी से चंद्रप्रभु नगर के समीप नीम का पेड़ टूट कर सड़क पर जा गिरा। यहीं दो बिजली के खंभे भी टूट कर सड़क पर गिर गए। इस कारण मार्ग का यातायात पूरी तरह बंद हो गया। इस घटना के बाद दोनों ओर के वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ा और दूसरे मार्गों से आना जाना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद शर्मा ने बताया कि हवाएं इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगा नीम का पेड़ टूट गया। जैसे ही पेड़ टूटने की आवाज आई लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ बिजली के तारों पर गिरा इससे दो बिजली के खंभे सड़क पर गिर गए। वर्तमान में बिजली कंपनी द्वारा जो सीसी पोल लगाए जा रहे हैं तेज आंधी नहीं झेल पाते और टूट जाते हैं। इस सड़क पर 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है। काला बाग से रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए कम दूरी का सीधा मार्ग है। इस कारण ट्रैफिक ज्यादा चलता है। इस घटना के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। नागरिकों ने इसकी सूचना नगर पालिका और बिजली को दी।