Tuesday, September 23

मानसून:अजब संयोग पिछले साल 14 तक 11.5 सेमी बारिश, इस बार भी उतनी ही

ग्यारसपुर में अब तक 17.3 सेमी, बासौदा में 14 सेमी तो सबसे कम 5.1 सेमी बारिश शमशाबाद में
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जिले में इस बार तय समय(20 जून) से पहले ही दस्तक दे दी ह। इस बारिश का अजब संयोग ये है कि पिछले साल 14 जून तक जितनी बारिश जिले में हुई थी, उतनी ही इस बार हुई है। जिले में इस बार 1 जून से 14 तक 11.5 सेमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि पिछले साल भी 1 जून से 14 तक 11.5 सेमी बारिश दर्ज हुई थी। सोमवार को शहर में दो बार बारिश हुई। इसका असर ये हुआ कि शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली बेतवा में पानी भरने लगा है और नदी की धार चालू हो गई है। ऐसा 8 साल में दूसरी बार: मानसून 8 साल में दूसरी बार 15 जून के पहले आया है। 2012 में 15 जून और 2020 में 16 जून की रात को आया था। इस बार मानसून में अरब सागर का प्रभाव ज्यादा है। इस बार इसकी दोनों ब्रांच बंगाल की खाड़ी और अरब सागर शाखा सक्रिय हैं।
इस बार जिले में सबसे ज्यादा 20 सेमी बारिश विदिशा में
जिले में सबसे ज्यादा बारिश इस बार विदिशा तहसील में हो रही है। इस बार जिले की औसत बारिश 11.5 सेमी दर्ज हुई है। जबकि विदिशा तहसील में अब तक 20.2 सेमी हो चुकी है। ग्यारसपुर में 17.3 सेमी, गंजबासौदा में 14 सेमी, गुलाबगंज में 11.9 सेमी, नटेरन में 11.1 सेमी बारिश हुई है। जिले में सबसे कम बारिश शमशाबाद में 5.1 सेमी दर्ज हुई है।