Wednesday, September 24

अगले 10 साल में 29 ICC क्रिकेट टूर्नामेंट:वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें खेलेंगी, 24 साल बाद सुपर-6 फॉर्मेट में मैच होंगे; चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी, टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। काउंसिल ने कहा कि 2024 से हर साल मेन्स और वुमन्स फॉर्मेट में 1-1 ICC इवेंट खेला जाएगा। यानी 2024 से 2031 तक दोनों कैटेगरी में कुल 8-8 इवेंट्स होंगे। इतना ही नहीं, मेन्स वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

वनडे वर्ल्ड कप में अब 14 टीमें और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2003 के बाद 2027 में पहली बार सुपर-6 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। 2018 में इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर टी-20 वर्ल्ड कप को इसकी जगह जोड़ा गया था। यह टूर्नामेंट अगले FTP में 2025 और 2029 में खेला जाएगा।

मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी

  • चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • इसमें कुल 15 मैच होंगे
  • 4-4 टीमों के 2 ग्रुप होंगे।
  • टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।

मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप

  • इस साल भारत और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है।
  • इसके बाद ये टूर्नामेंट 2024 में खेला जाएगा।
  • इसमें 20 टीमें होंगी और कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे।
  • इसके बाद ये टूर्नामेंट 2026, 2028 और 2030 में खेला जाएगा।
  • 2024 से वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के 4 ग्रुप होंगे।
  • हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जो कि एक नॉकआउट स्टेज होगा।
  • इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
  • 2014 में इसे ग्रुप लेवल में खेला गया था।
  • 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-10 फॉर्मेट में हुआ था।

मेन्स वनडे वर्ल्ड कप

  • 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
  • इसमें 14 टीमें होंगी और 54 मैच खेले जाएंगे।
  • राउंड रॉबिन फॉर्मेट को भी हटा दिया गया है।
  • अब फिर से सुपर-6 के फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा।
  • इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप खेला गया था।
  • 7-7 टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे। इसके बाद सुपर-6 के मुकाबले होंगे।
  • फिर सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

2025 से हर 2 साल पर होगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2018 में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मौजूदा FTP में कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ था। अगले FTP में हर 2 साल पर यह टूर्नामेंट होगा। WTC फाइनल 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे। हालांकि, इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस पॉइंट पर्सेंटेज होगा या पॉइंट सिस्टम होगा, यह ICC ने अभी नहीं बताया है। प्रोसेस जो भी हो, पर फाइनल में टेबल में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें ही भिड़ेंगी।

वुमन्स क्रिकेट को भी लेकर प्रतिबद्ध है ICC
इसके साथ ही ICC ने वुमन्स क्रिकेट को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया। शेड्यूल के मुताबिक, 2024, 2026, 2028 और 2030 यानी हर 2 साल पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। वहीं, 2025 और 2029 में वनडे वर्ल्ड कप और 2027 और 2031 में महिला टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज खेली जाएगी।

2025 के बाद वुमन्स इवेंट्स में टीमों की संख्या बढ़ेगी

  • 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें कुल 23 मैच खेलेंगी।
  • 2026 से इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 12 हो जाएगी। इसके साथ ही 33 मैच खेले जाएंगे।
  • 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें और 31 मैच होंगे। 2029 में टीमों की संख्या 10 होगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
  • महिला चैंपियंस ट्रॉफी में 6 टीमें होंगी और 16 मैच खेले जाएंगे।

अंडर-19 को लेकर भी ICC ने जारी किया शेड्यूल
वहीं, अंडर-19 टीमों को भी 2024 से लेकर 2031 तक काफी टूर्नामेंट्स खेलने हैं। 2024, 2026, 2028 और 2030 में अंडर-19 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। वहीं, 2025, 2027 और 2029 में वुमन्स अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप खेले जाएंगे।

सितंबर से मेजबानी की प्रक्रिया शुरू होगी
ICC ने बताया कि अगले साइकिल के लिए सभी मेन्स, वुमन्स और अंडर-19 टूर्नामेंट्स के होस्ट का फैसला सितंबर से शुरू होगा। ICC मेन्स इवेंट्स के लिए मेजबान का फैसला सितंबर में होगा और सिलेक्शन प्रोसेस इसी महीने से चालू हो जाएगी। वहीं, वुमन्स और अंडर-19 इवेंट्स के लिए होस्ट का फैसला नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए कोई एसोसिएट देश भी चुनौती पेश कर सकता है।
ICC के एक्टिंग CEO ने क्या कहा?
ICC के एक्टिंग चीफ एग्जीक्यूटिव ज्यॉफ एलार्डिस ने ऑफिशियल रिलीज में कहा कि 2031 तक ICC शेड्यूल जारी करना क्रिकेट को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके मुताबिक हम अगले दशक के लिए रणनीति तैयार कर सकेंगे। होस्ट सिलेक्शन से हमें खेल को बढ़ावा देने और नए फैन्स को जोड़ने में मदद मिलेगी। मेन्स में ICC इवेंट्स को होस्ट करने के लिए कम देश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई देशों के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं। वहीं, वुमन्स क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट को एसोसिएट देशों में पॉपुलर किया जा सकता है।