Wednesday, September 24

MP के बड़े शहरों में छूट की उम्मीद कम:5% संक्रमण दर वाले 10 छोटे जिलों में 17 मई के बाद मिल सकती है कर्फ्यू में ढील; CM शिवराज का जनता के नाम संदेश आज शाम 7 बजे

मध्यप्रदेश में काेरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले 7 दिन से घटती जा रही है। यही वजह है कि 17 मई के बाद प्रदेश के 10 छोटे जिलों में लगे कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर में छूट की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि इन जिलों में संक्रमण दर 10 से लेकर 25% तक है। यदि इन जिलों में साप्ताहिक औसत भी देंखे तो इसमें कोई कमी नहीं आई है। छोटे जिले बुरहानपुर, खंडवा, भिंड और गुना सहित 10 जिलों में 2 से लेकर 5% से ज्यादा नहीं बढ़ा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को संकेत दे चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का संकेत है। ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आ गई है, वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री कर्फ्यू में ढील का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि वे कोविड से लड़ाई में अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए तैयारियों के बारे में भी बता सकते हैं।
विशेषज्ञों के साथ मंथन करेंगे
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर अफसरों के अलावा विशेषज्ञों के साथ मंथन करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विशेषज्ञों की टीम बनाने के निर्देश तीन दिन पहले मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दे चुके है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।