Wednesday, September 24

नई गाइडलाइन जारी:अब पंडित सहित 20 से ज्यादा लोग शादी में नहीं हो सकेंगे शामिल

कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू के तहत नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में अब शादी समारोह के व्यावहारिक संस्कार में धर्माचार्य सहित 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने डीजे पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे बिना बाजे के शादियां होंगी। यही नहीं कलेक्टर द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन में शाम 5 बजे तक वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर ने इस गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, वहीं आगामी दिनों में होने वाले शादियों को लेकर संबंधित परिवारों को गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुरोहितों से दिन के मुहूर्त में वैवाहिक कार्यक्रम कराने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने जारी आदेश में डीजे पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।