
जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीदी का आंकड़ा तीन लाख टन के करीब पहुंच गया है। बुधवार की स्थिति में जिले में 291479 टन गेहूं की खरीदी हो चुकी थी। कुछ दिनों से रोजाना 20 हजार मैट्रिक टन से ज्यादा की खरीदी हो रही है। जोरदार खरीदी के चलते समर्थन मूल्य केंद्रों पर किसानों की भीड़ दिखाई दे रही है।
स्थिति यह है कि कई केंद्रों पर किसानों की ट्रैक्टर ट्राली लंबी-लंबी कतारों में खड़ी हुई नजर आ रही हैं। जिले में अब तक 21828 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं, जबकि जिले में समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए 102556 किसानों ने पंजीयन कराया है।
जिले में अभी तक समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी में करीब 570 करोड़ की उपज किसान बेच चुके हैं। जबकि अभी तक किसानों को 202.61 करोड़ रुपए का भुगतान ही हो सका है। जिले में किसानों को जहां भुगतान में लेटलतीफी की जा रही है।
इससे किसानों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ जिले में खरीदे गए गेहूं की परिवहन की गति भी बहुत धीमी है। इसके अलावा खरीदी केंद्र पर भी किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।