
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं बोर्ड (ICSE) की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मंगलवार की सुबह बोर्ड ने इसका आदेश जारी कर दिया। 12वीं (ICS) की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी किया था। इसमें 10वीं की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था। इसके मुताबिक, कक्षा 10वीं के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, बोर्ड उनके लिए स्पेशल इवैल्युवेशन सिस्टम से रिजल्ट जारी करने वाला था। अब बोर्ड ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी है।