Wednesday, September 24

PUNJAB vs RR मुकाबला आज:मॉरिस और भारतीय गेंदबाजों पर निर्भर रहेगी राजस्थान; पंजाब पिछले सीजन की 2 हार का बदला लेने उतरेगी

IPL 2021 सीजन का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान की टीम इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना मैदान पर उतरेगी। वे फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में RR की पेस बॉलिंग की कमान 16 करोड़ के क्रिस मॉरिस और भारतीय तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी।

राजस्थान ने पिछले सीजन में दोनों मैचों में पंजाब को हराया था। PUNJAB की टीम इसी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। दोनों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। इसमें राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी नजर आ रही है। RR ने 21 में से 12 मैच जीते हैं। जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। पिछले सीजन में पंजाब की टीम छठे और राजस्थान 8वें स्थान पर रही थी।

पंजाब ने नाम और राजस्थान ने कप्तान बदला
पंजाब की टीम ने जहां इस टूर्नामेंट में आने से पहले नाम और लोगो में बदलाव किया। फ्रेंचाइजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के नाम को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया। वहीं, राजस्थान की टीम ने कप्तान और डायरेक्टर ही बदल डाले। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया। साथ ही टीम डायरेक्टर एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड को भी हटाया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नए कप्तान और कुमार संगाकारा नए डायरेक्टर बनाए गए।

राजस्थान की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत
राजस्थान की बात करें तो टीम की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, सैमसन IPL की खोज रहे हैं। इसके बाद रियान पराग, बेन स्टोक्स और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी। IPL ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर मॉरिस फिनिशर का रोल निभाते नजर आएंगे।
गेंदबाजी में आर्चर की कमी खल सकती है
हालांकि, राजस्थान टीम को आर्चर की कमी खल सकती है। उनकी गैरमौजूदगी में मॉरिस और स्टोक्स पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। इसके अलावा कार्तिक भी अहम रोल निभा सकते हैं। चौथे पेसर की भूमिका में जयदेव उनादकट या चेतन सकरिया में से कोई एक खेल सकता है। श्रेयस गोपाल और मयंक मार्कंडेय स्पिन डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे।

पंजाब के टॉप-4 बल्लेबाजों में सभी बिग हिटर्स
पंजाब की बात करें, तो टीम में बिग हिटर्स की भरमार है। टीम में पिछले सीजन के औरेंज कैप विजेता लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे ओपनर्स हैं। राहुल ने पिछले सीजन में 670 रन बनाए थे। वहीं, मयंक ने 424 रन बनाए थे। इसके बाद यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल बैटिंग के लिए आएंगे। जरूरत पड़ी तो इसे रोटेट भी किया जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बैट्समैन निकोलस पूरन चौथे नंबर पर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज की लाइन-लेंथ बिगाड़ सकते हैं।

जलज- शाहरुख ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं
इनके अलावा मंदीप सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना की मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर भी बैलेंस्ड नजर आ रही है। जलज की जगह शाहरुख खान को भी मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जे रिचर्डसन और मोहम्मद शमी पर होगी। रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में हाईएस्ट विकेट टेकर रहे थे।

बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है
मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 2019 में यहां 7 मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। तीन बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। इस सीजन में चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच इसी ग्राउंड पर हुआ। दिल्ली ने 189 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था। ऐसे में दोनों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 200+ रन बनाना चाहेगी।

क्या पंजाब vs राजस्थान मैच में टॉस बनेगा बॉस?
मुंबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच एक बार फिर बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। 2019 में यहां सात मैचों में से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच टाई रहा था। इस आधार पर देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।