
कक्षा 9वीं से 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर शासन ने विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार और शनिवार को अध्ययन अवकाश की घोषणा की है।
अब कक्षा 9 वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रश्न-पत्र वितरित किए जाएंगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल करने के बाद और निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा कर सकेंगे। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सावधानी बरतते हुए आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
प्री बोर्ड में 4956 विद्यार्थी बैठेंगे: विकास खण्ड शिक्षाधिकारी हजारीलाल भील ने बताया कि 12 अप्रैल से शुरू हो रहीं कक्षा नवीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षाओं और कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं में विकासखंड के कुल 4956 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी। इस संबंध मे वरिष्ठ कार्यालय से आदेश जारी किए गए हैं।