शनिवारदोपहर एकता स्टूडेंट यूनियन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम ओपी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मेला ग्राउंड स्थित धर्मशाला में संचालित कृषि कॉलेज को जल्द से जल्द नए भवन में स्थानातंरित किया जाए।
नए भवन में कॉलेज लगने के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त कमरें होने के कारण कक्षाएं नियमित संचालित नही हो पा रही है। कक्षाओं के साथ ही खेल प्रतियोगिताए संचालित हो रही है और ही प्रयोगशाला है। कॉलेज में सुविधाए मिलने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। कॉलेज नए भवन में शिफ्ट करने समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कई बार अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जा चुका है। इसके बाद भी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है। यूनियन सदस्यों की मांग है कि जल्द से जल्द नए भवन में कॉजेज संचालित किया जाए।
साथ ही छात्रों को समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल राजपूत ,रवि रघुवंशी ,ऋषभ दंागी, शिवराम रघुवंशी, देवेन्द्र दांगी, सुनील रघुवंशी, हर्षित शर्मा ,राहुल रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे