Wednesday, September 24

अपडाउनर्स बोले-एमएसटी करो चालू:कई जोन में एमएसटी चालू हमारे यहां कब तक होगी

रेलवे के कई जोन में रेलवे ने अपडाउनर्स के लिए मासिक टिकट की शुरूआत कर दी है लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे जोन में नहीं हुई है। इस वजह से रोजाना हजारों अपडाउनर्स परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर रविवार को अपडाउनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में अपनी बात रखी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि हम रेल मंत्री से लेकर सीएम और अन्य जनप्रतिनिधियों को आवेदन भेज चुके हैं।

इसके बाद भी एमएसटी चालू नहीं हुए हैं। इस वजह से विदिशा के अपडाउनर्स भोपाल, बीना, बासौदा, होशंगाबाद, इटारसी नहीं जा पा रहे हैं। इन सभी जगह के हजारों लोग एमएसटी चालू नहीं होने की वजह से परेशान हैं। इस दौरान विदिशा अपडाउनर्स संघ के अध्यक्ष कमलेश सेन, दीपक तिवारी, राजू अवस्थी मौजूद थे।