Wednesday, September 24

कोरोना दुनिया में:दूसरे देशों को वैक्सीन दे सकती है ब्रिटेन सरकार, इजराइल में अफवाहों से वैक्सीनेशन पर असर

  • दुनिया में अब तक 10.96 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 24.18 लाख मौतें हो चुकीं, 8.42 करोड़ स्वस्थ
  • अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 2.83 करोड़ से ज्यादा, अब तक 4.98 लाख लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.96 करोड़ से ज्यादा हो गया। 8 करोड़ 42 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 24 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

दूसरे देशों को वैक्सीन देगा ब्रिटेन
अमीर देशों की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि वे वैक्सीन का जरूरत से ज्यादा स्टॉक कर रहे हैं और इसकी वजह से गरीब या जरूरतमंद देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। ब्रिटेन सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि ओवर स्टॉक वैक्सीन दूसरे और जरूरतमंद देशों को दिया जाए, ताकि वहां संक्रमण और मौतें रोकी जा सकें। इस बारे में वहां के वैक्सीन डिप्लॉयमेंट मिनिस्टर नदीम जाह्वी ने कहा- हम चाहते हैं कि ब्रिटेन के वयस्कों को सबसे पहले वैक्सीन मिले। इसके बाद जो भी हमारे पास ज्यादा स्टॉक होगा वह दूसरे देशों को दिया जाए। इस बारे में प्लान तैयार किया जा रहा है

इजराइल में नई दिक्कत
इजराइल में ज्यादातर आबादी को वैक्सीनेट करने की तैयारी है, इसमें काफी सफलता भी मिली है और देश में संक्रमण काफी हद तक रोका जा सका है। लेकिन, सरकार के सामने दूसरी दिक्कत यह है कि यहां पर वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इसकी वजह से प्रॉसेस पर असर पड़ा। सरकार ने वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाहें फैला रहे लोगों को चेतावनी भी दी है। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- अगर आपको जिम या कल्चरल इवेंट्स में जाना है तो वैक्सीनेशन कराना ही होगा।

सरकार ने इस परेशानी से निपटने के लिए डिजिटल टास्क फोर्स बनाने का भी फैसला किया है। सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखी जा रही है।

गरीब देशों का ख्याल
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बनाई कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। इससे यूनाइटेड नेशंस के सपोर्ट वाले प्रोग्राम कोवैक्स के तहत कई देशों में लाखों डोज भेजने का रास्ता साफ हो गया है। UN की हेल्थ एजेंसी ने सोमवार को बताया कि उसने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और दक्षिण कोरिया की एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को अप्रूव कर दिया है। WHO से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद कोवैक्स प्रोग्राम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके जरिए दुनिया के कमजोर देशों को वैक्सीन सप्लाई की जानी है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका28,317,703498,20318,356,625
भारत10,925,311155,84010,630,892
ब्राजील9,866,710239,8958,805,239
रूस4,086,09080,5203,607,036
UK4,038,078117,1662,160,515
फ्रांस3,465,16381,814238,753
स्पेन3,056,03564,747N/A
इटली2,721,87993,5772,225,519
तुर्की2,586,18327,4712,475,329
जर्मनी2,341,70665,5662,119,100

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)