Tuesday, September 23

कोरोना दुनिया में:ब्रिटेन में 1.5 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन; इजराइल में रोज 2000 विदेशी यात्रियों के आने की मंजूरी

ब्रिटेन में अब तक 1.5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को इसे मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि कहा कि यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। वैज्ञानिकों, फैक्ट्री वर्कर्स, डिलीवरी ड्राइवर्स, NHS स्टाफ, वॉलंटियर्स और जिन्होंने इस आश्चर्यजनक उपलब्धि को संभव बनाया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।

UK में 8 दिसंबर को शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को हुई थी। 90 साल की बुजुर्ग मारग्रेट कीनन पहली ब्रिटिश नागरिक थीं, जिन्हें फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। यहां फिलहाल फाइजर-बायोटेक और एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन लगाई जा रही है।

इजराइल में एयर ट्रैफिक शुरू होगा
कोरोना महामारी के बीच इजराइल में सरकार ने कुछ रियायत देना शुरू किया गया है। यहां अब रोजाना 2000 विदेशी एयर पैसेंजर्स को आने की मंजूरी दे दी गई है। डिफेंस मिनिस्ट्री को यहां आने वाले पैसेंजर्स को होटल में क्वारैंटाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां कोरोना पर कंट्रोल के लिए 25 जनवरी से एयर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था।

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा, नए वैरिएंट से पूरी दुनिया को खतरा
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट जल्द ही दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। इस वैरिएंट से उबरने में दुनिया को कम से कम 10 साल लग जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा संक्रामक ब्रिटेन के केंट क्षेत्र में फैले कोरोना वैरिएंट को बताया जा रहा है।

जेनेटिक सर्विलांस प्रोग्राम के प्रमुख शेरोन ने वायरस के म्यूटेशन पर चिंता जताते हुए कहा कि इस नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका है। यह वैरिएंट 50 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। जानकारों का दावा है कि यह पहले वाले वैरिएंट से 70% ज्यादा तेजी से फैलता है और करीब 30% ज्यादा घातक हो सकता है।

अब तक 10.9 करोड़ केस
दुनिया में अभी कोरोना के 10.9 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 8.14 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 24.11 लाख लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में रविवार को कुल 64,297 नए मरीज मिले और 1,111 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 2.82 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1.82 करोड़ लोग ठीक हुए हैं, जबकि 4.97 संक्रमितों ने जान गंवाई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका28,261,470497,17418,224,288
भारत10,916,172155,76410,619,083
ब्राजील9,834,513239,2948,745,424
रूस4,071,88380,1263,593,101
UK4,038,078117,1662,160,515
फ्रांस3,465,16381,814238,753
स्पेन3,056,03564,747N/A
इटली2,721,87993,5772,225,519
तुर्की2,586,18327,4712,475,329
जर्मनी2,341,70165,5662,119,100

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)