
पीतलमिल तिराहे से शिफ्ट होंगे फल-सब्जी वाले
खरी फाटक आरओबी के नीचे शहर का नया हॉकर्स जोन विकसित किया जाएगा। हॉकर्स जोन में ही पीतल मिल तिराहे पर फल और सब्जी की दुकानें लगाने वाले अस्थाई दुकानदार भी शिफ्ट किए जाएंगे। इससे पीतल मिल तिराहे पर आवागमन भी सुचारु हो जाएगा।
इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने बताया कि कलेक्टर और नगरपालिका प्रशासक डा.पंकज जैन ने भी मौका मुआयना कर लिया है। खरी फाटक आरओबी के नीचे खाली पड़ी जगह का सदुपयोग किया जाएगा। यहां पर शहर का नया हॉकर्स जोन बनाया जाएगा। यहां पर खानपान के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इससे खरी फाटक बाहर के लोग भी लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। सीएमओ ने बताया कि यहां पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों से किराया भी वसूल किया जाएगा।
हॉकर्स जोन की दुकानों को तहबाजारी पर दिया जाएगा। इससे एक तो नपा की आय में बढ़ोतरी होगी और वहीं दूसरी ओर लोगों की एक ही स्थान पर जरूरत की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा आरओबी के नीचे बहने वाले नाले पर जालियां लगाकर वहां से आवागमन को सुरक्षित किया जाएगा।