
देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या, यानी एक्टिव केस 2.42 लाख हो चुके हैं। बीते एक हफ्ते से इसमें हर दिन औसतन 4778 की कमी आ रही है। टॉप-10 राज्य ही ऐसे हैं, जहां 10-10 हजार से कम एक्टिव केस हैं। इनमें केरल 65 हजार 277 मरीजों के साथ टॉप पर है। 54 हजार 317 एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 16 हजार 678 केस आए। 19 हजार 658 मरीज ठीक हो गए, जबकि 215 की मौत हो गई। अब तक 1.03 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 99.46 लाख मरीज ठीक हो चुके, 1.49 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।