Saturday, October 18

भोपाल में न्यू ईयर के जश्न पर पहरा:आज शाम 6 बजे से ही चेकिंग होगी; रात 12 बजे के बाद सिर्फ आधे घंटे मना सकेंगे जश्न, शराबियों को पकड़ने 2 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर

  • पुलिस के 150 जगहों पर चेकिंग पाइंट, 40 जगह ब्रीथ एनालाइजर का उपयोग होगा
  • शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ गाड़ी जब्त भी होगी

भोपाल में न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस और प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस हादसों को रोकने के लिए आज शाम 6 बजे से शहर में चेकिंग शुरू कर देगी, वहीं रात 12 बजे के बाद सिर्फ आधे घंटे ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद साढ़े 12 बजे सभी कुछ बंद करना होगा। शराबियों को पकड़ने के लिए शहर भर में 2 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं।

प्रमुख 150 मार्गों पर रहेगा पहरा

नव वर्ष के आगमन पर शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर में विभिन्न आयोजनों/उत्सव व आवागमन के दौरान आमजन की सुरक्षा हेतु गुरुवार शाम 6 बजे से विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जाएगी। शहर के करीब 150 प्रमुख मार्गों और स्थानों पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की गई है।

इसमें से 40 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इमसें जुर्माना के साथ ही गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई रहेगी। तेज गति से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ व बिना हेलमेट एवं तीन सवारी दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती की जाएगी। हाइवे पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। यहां विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था की जाएगी।

खासकर तौर पर आउटर नाकों पर संदिग्धों की सघनता से चेकिंग की जाएगी। BD & DS टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से एंटीसबोटेज चेकिंग की जा रही हैं। थाना स्टाफ द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, गार्डन आदि स्थानों पर होने वाले आयोजनों हेतु संचालकों को शासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएगी। साथ ही सभी थाना प्रभारियों ने डीजे/बैंड संचालकों की मीटिंग कर उन्हें गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन

  • ओपन स्पेस जैसे गार्डन या मैदानों में होने वाले आयोजन में एक बार में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होना चाहिए।
  • होटल, क्लब और पब आदि में भी 50% क्षमता के साथ ही नए साल का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।
  • नए साल के कार्यक्रम में होटल या अन्य स्थानों पर कहीं भी भोपाल से बाहर के कलाकार या सेलिब्रिटी नहीं बुलाए जा सकेंगे।
  • भोपाल में 31 दिसंबर को नए साल के कार्यक्रम जिन होटलों में होंगे, उन्हें रात 12.30 बजे तक इसे बंद करना होगा।
  • सभी होटल-रेस्त्रां, बार,पब संचालकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी होगी।
  • रात में कार्यक्रम मनाने के बाद अगर देर तक यह खुले मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
  • होटल संचालकों को तय समय तक मेहमानों को विदा करना होगा।
  • जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक जिन होटलों में भी आयोजन होंगे, वे इस बात का ध्यान रखें कि देर रात तक कार्यक्रम न चले।
  • अगर शिकायत मिलती है, तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी।
  • अधिकारियों के मुताबिक रात में वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी। अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते या हुड़दंग करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।