Sunday, October 19

कोरोना दुनिया में:ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी बोले- यहां कोरोना बेकाबू; स्विट्जरलैंड में क्रिसमस के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा

वैक्सीन की तमाम चर्चाओं के बीच दुनिया में अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है। ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हनूक ने रविवार को माना कि देश में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। उनके इस बयान की मायने अहम हैं क्योंकि कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन और दक्षिणपूर्वी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया। जॉनसन का यह कदम चौंकाना वाला है क्योंकि देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। हालांकि, यहां नए स्ट्रेन की वजह से सरकार की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई है।

स्विट्जरलैंड सरकार ने शनिवार को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। देश में क्रिसमस के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा। वहीं, यूरोप में अभी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। फ्रांस में महामारी से अब तक 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

दुनिया में कोरोना के 7 करोड़ 66 लाख 20 हजार 137 केस हो चुके हैं। 16 लाख 91 हजार 772 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 5 करोड़ 37 लाख 47 हजार 151 लोग ठीक हो चुके हैं।

दुनिया में कोरोना से जुड़े अहम अपडेट

अमेरिका: कोरोना राहत फंड के तौर पर 900 बिलियन डॉलर (करीब 44 लाख करोड़ रुपए) दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। रविवार को सीनेट इस पर मुहर लगा सकती है। कांग्रेस की योजना है कि 600 डॉलर हर व्यक्ति के खाते में सीधे दिए जाएंगे। वहीं, हर हफ्ते 300 डॉलर बेरोजगारी भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे।
ब्रिटेन: सरकार ने 4 टियर के प्रतिबंधों का ऐलान किया है। लंदन के लोगों के किसी अन्य शहर में जाने पर रोक लग सकती है।
जर्मनी: रविवार को देश में 22 हजार 771 नए केस आए और 409 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को 31 हजार 300 नए केस आए थे, 702 जान गई थीं।
नीदरलैंड्स: सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक नया केस आने के बाद यह फैसला लिया गया है। नए केस में जो स्ट्रेन पाया गया, उसके ब्रिटेन में बीमारी फैलाने के संकेत देखे गए।
ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर अभी बेपरवाह होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, देश में नए मामलों में कमी देखी गई है। मैं सभी राज्यों के प्रीमियर्स के संपर्क में हूं। जहां जरूरत होगी, तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका18,077,768323,40110,545,445
भारत10,031,659145,5139,579,681
ब्राजील7,213,155186,3566,222,764
रूस2,819,42950,3472,254,742
फ्रांस2,460,55560,418183,571
तुर्की2,004,28517,8511,779,068
यूके2,004,21967,075N/A
इटली1,938,08368,4471,249,470
स्पेन1,817,44848,926N/A
अर्जेंटीना1,537,16941,7631,362,617

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)