Thursday, September 25

शिवराज सरकार अब ड्रग्स माफिया के खिलाफ:नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में; आज दे सकते हैं अधिकारियों को निर्देश

प्रदेश भर के कलेक्टर और संभागीय आयुक्त वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे

प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब शिवराज सरकार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ गई है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री निवास में होने वाली बैठक में इसको लेकर कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सुबह 10:30 सीएम हाउस में बैठक बुलाई हैं।

इसमें सूखे जहर का कारोबार करने वाले माफिया को खत्म करने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 8 संभागों के आयुक्त, आईजी और 15 जिलों के कलेक्टर एसपी को वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे।

नशे के विरुद्ध मुहिम के संबंध में बैठक में भोपाल, इंदौर उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर रीवा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नीमच, दतिया, मंदसौर, नरसिंहपुर, रतलाम और सतना जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दे सकते हैं। यह बैठक इंदौर में महिला के ड्रग्स तस्करी में पकड़े जाने के बाद किए जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पहले ही डीजीपी को ड्रग्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने निर्देश दे चुके हैं।