Monday, September 22

गद्दरों में आखिर बैचेनी क्यों है ?

देश बदल रहा है सुधार भी दिखाई दे रहा छोटे से लेकर बढे तक को कहीं न कहीं सरकार ने सुविधाओं का तौफा दिया है ।रसोई गैस से लेकर शौचालय तक के लिए पैसा दिया जा रहा है ।किसनों की फसल भी दुगनी करने की ओर प्रयास किये जा रहे है ।इसी क्रम में छोटे किसानों को साल में छ: हजार रूपए की मदद भी की जा रही है । किसानों के हित के लिए बीच की दलाली बंद करने का कानून भी लागू कर दिया है । देश को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ।

इतना ही नहीं देश की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है ।सैन्य उपकरण खरीदे जा रहे है ।सेना के प्रति देश मे बहुत बढ़ा बदलाव देखने मिल रहा है लोगों में सम्मान का भाव देखा जा रहा है ।

वस परेशान तो वो दिख रहे है जिसे न तो देश से कोई लेना देना है ओर न ही धर्म से उनका मकसद किसी न किसी रूप में लूट मचाकर अपने खजाने भरना है । हो सकता है आप सरकार की किसी नीति से सहमत न हो आपका अधिकार है आप आंदोलन करें पर देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलें य कतई मंजूर नहीं । उसमें चाहे किसान हो य फिर कोई ओर ।