Wednesday, September 24

अपने वयान से घिरी तैमूर की अम्मी

बॉलीवुड के कलाकारों को आखिर इतना गुमान क्यों होता है जिन दर्शकों की कृपा से वो स्टार वने घूमते है उन्हीं दर्शकों के विषय में कितनी घटिया सोच रखते है ये कलाकार । फूहड़ता नग्नता परोसने बाली ये फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों किसी न किसी विवाद में फसी नजर आ रही है, सुशांत की संदिग्ध मौत के कारण तो अव करीना खान के कारण ।

आपको बता दे हम बात कर रहे है करीना कपूर खान जो ऐसे शौहर की बेगम जिसे कभी अंकल बोला करती थी। अव उनका कहना है वो अपनी फिल्में देखने किसी को बुलाते थोडी है देखना हो देखो । मतलब शोहरत का नशा भी बढा खतरनाक होता है जव वह चढता है तो किसी को कुछ नहीं समझता ।आज करीना खान कपूर ये भी भूल गई जिन दर्शकों के विषय मे ये वोल रहीं हैं यदि वो नहीं होते तो ये भी अन्य हीरोइनों की तरह डिप्रेशन में किसी बिल्डिंग से कूद गई होती ।

अव जव उनका यह वयान सामने आ गया है तो चारों ओर उनकी निन्दा हो रही है।