Monday, September 22

सुशांत सिंह को न्याय दो ..फैंस

सुशांत सिंह ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि लोग उनसे इतना स्नेह रखते है । उनके जाने के बाद जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही है उससे लगता है सुशांत सिंह एक शांत नायक थे ओर उनके चाहने बाले भी शांति से उन्हें पंसद किया करते थे। उनकी असमय मौत ने ना जाने कितने चेहरे बेनकाब कर दिये।

सुशांत सिंह की मौत को एक माह हो गया पर पुलिस की कछुआ चाल से अभी तक कोई ठोस न्याय की आश नहीं जगी है । सुशांत सिंह के परिजन ओर उसके चाहने बगले शासन, प्रशासन से रोज सोशल मीडिया के द्वारा निवेदन कर रहे है ।पर महाराष्ट्र पुलिस की कार्यवाही तो उसी पुलिसया लहजे मै चल रही है ।

उधर बॉलीवुड के कलाकार भी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है बात बात पर तकती लेनेवाली गैंग भी चुप है सव धीरे धीरे लॉकडाउन के बाद काम के इंतजार मै है ।उनकी वला से कोन मरता है उन्हें कोई फर्क नहीं पडता । पर ये नहीं भूलना चाहिए आज सुशांत का नम्बर है कल किसी ओर का होगा ।बैसे भी दिव्या भारती से लेकर सुशांत सिंह की सेक्रेटरी तक की मौत से महाराष्ट्र पुलिस कोई पर्दा नहीं हटा पाई ।

अव वस सभी का एक ही उद्देश्य है सुशांत सिंह को न्याय मिले जितने भी पॉइंट उठाये जा रहे है उन सवकी जांच हो।