Tuesday, September 23

24 घंटे में 516 नए केस, 18 की जान गई

लखनऊ. आज अनलॉक-1 का 17वां दिन है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 516 नए मरीज सामने आए। इसके साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 14589 हो गई है। इनमें से 5259 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। 18 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई। मरने वालों की संख्या 435 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोनावायरस की स्थितियों को लेकर बातचीत करेंगे।

61 फीसदी रिकवरी रेट, 1463 प्रवासी श्रमिकों में बीमारी के लक्षण

राज्य का रिकवरी रेट 61 फीसदी चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स ने अभी तक 16,75,579 प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया। इनमें से 1463 में कोई न कोई बीमारी के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 13,966 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। पूल टेस्टिंग के जरिए 5-5 सैंपलों के 1082 पूल लगाए गए, इनमें से 150 पूल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा, 10-10 सैंपलों के 122 पूल लगाए गए। इनमें 15 पूल पॉजिटिव पाए गए।

वाराणसी: अनलॉक के दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन, काशी में नाविकों को गंगा में नाव चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे 10 हजार नाविक बेरोजगार हो गए हैं। उनके परिजनों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया। बीते ढाई माह से तीन हजार से ज्यादा नावों का संचालन ठप है। बुधवार सुबह राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्मेध घाट, शीतला घाट, दरभंगा घाट समेत सभी 84 घाटों खामोशी देखने को मिली। नाविक समाज से शंभू साहनी और सहयोगियों ने डीएम को पत्र भी लिखा है। लेकिन, महामारी को देखते हुए नावों को गंगा में चलाने की अनुमति नहीं है। कोई चोरी छिपे चलाता भी है तो जल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।