Monday, September 22

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश 10वीं के पेपर नहीं होंगे, 12वीं की परीक्षाएं 8 से 16 जून तक

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल 10वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षा नहीं कराएगा. दसवीं के जो पेपर पहले हुए थे उन्हीं के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा. खास बात यह है कि 10वीं के जो पेपर नहीं हुए हैं उनमें सभी को पास किया जाएगा. वहीं 12वीं शिक्षा मंडल ने 12वीं के बचे पेपरों की परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी.

दसवीं के स्थगित पेपर अब नहीं होंगे 

8 से 16 जून के बीच होंगी 12वी की परीक्षाएं

12वीं की परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. स्थगित पेपर 8 से 16 जून होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीखों की घोषणा की है. लंबे समय से एमपी बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट स्थगित पेपर को लेकर तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.