Monday, September 22

अभी हल्के मे न लें,कोरोना को । कल दोष मत देना सरकारों को ।

कोराना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला रखा हे इसका असर पर भी पडा हे ,इसके चलते भारत मे एक लम्बा लॉकडाउन भी चल रहा हे ।पर लॉकडाउन मे जरा सी ढील क्या दी पूरे देश की तस्वीर ही बदल गई लोग इतने बेफिक्र होकर घूमने लगे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हे,वो इस बात को समझने तैयार ही नहीं हे कि सरकार ने कोई कदम उठाया हे वह ऐसे ही नहीं उठाया ,जव भी सरकार कोई निर्णय लेती हे तव वह हर पहलू का ध्यान रखती हे ।

भले ही हम पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा सतर्क होकर चल रहे हे पर हमारी जरा सी लेतलाली बढा संकट पैदा कर सकती हे ,इसलिए जबतक सरकार के निर्देशों के अनुसार चलने मे अपनी ओर अपने परिवार की भलाई हे हमारी एक गलती हमें तो परेशानी मे डालेगी ही साथ मे शासन, प्रशासन भी दिक्कत मे आता हे।

इस संकट के काल मे देश की सभी सरकारी इकाइयां बडी ही मेहनत कर रही है ओर उनके इस जज्बे को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नये नये टास्क देते रहते है। पर ढील मिलते ही हमारे देशवासियों ने सडकों पर जो हालत पैदा किये वो वाकई दुख देने बाले हे।