Sunday, November 9

टास्क फोर्स ने माना- जमातियों ने बिगाड़े हालात- इकलौते बेटे ने मुंबई से वीडियो कॉलिंग के जरिए पिता के अंतिम दर्शन किए

जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राज्य में कम्युनिटी संक्रमण शुरू नहीं हुआ है। राज्य में सोमवार सुबह 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 10 भरतपुर के एक ही मुहल्ले के लोग हैं। वहीं, एक संक्रमित बांसवाड़ा का है। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 815 हो गई। उधर, टोंक में रविवार देर रात 60 साल के एक संक्रमित की मौत हो गई। इससे पहले रविवार सुबह 13 साल की बच्ची की इस बीमारी से जान चली गई थी। राज्य में कोरोना से अब तक 11 मौत हो चुकी हैं।