इटली में कोरोनावायरस से 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं। इसीलिए लोम्बार्डी को इटली का वुहान कहा जा रहा। यहां 20 फरवरी को कोडोग्नो शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला था। इसके बाद से क्षेत्र के डॉक्टर, नर्स, पैरामैडिक्स और वॉलिंटियर्स सैनिक की तरह दिन-रात काम कर रहे हैं। घरों में क्वारैंटाइन लोगों ने इनकी मेहनत को समझा और अपनी बालकनी से उनको सराहा और शुक्रिया किया। लोगों ने थक कर टेबल पर सो रही नर्स और मास्क के कारण चेहरे पर चोट के निशान बने कर्मियों की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कीं।
