
अमेरिका | चीन के बुहान से फैले कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में भय का माहौल हैं | वही अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक वार फिर चीन को इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया हैं | गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये साफ है कि कोरोना वायरस के लिए चीन ही जिम्मेदार है, अगर चीन इसके बारे में पहले सूचना देता तो इसे एक ही क्षेत्र में रोका जा सकता था. पूरी दुनिया में ऐसी तबाही को रोका जा सकता था.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब ढाई लाख से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि दस हजार से अधिक मौतें हो गई हैं. दुनिया में अबतक इटली में सबसे ज्यादा करीब 3400 और चीन में 3000 से अधिक मौतें हुई हैं.इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप कई बार कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार बता चुके हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप ने कोरोना को चीनी वायरस नाम दिया था, जिसपर चीन भड़क गया था और अमेरिकी प्रेस पर उनके यहां कवरेज पर बैन लगा दिया था.
