Thursday, October 30

आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कमलनाथ

भोपाल | मध्यप्रदेश में पिछले दो हफ्तों से चल रहे सियासी नाटक का अंत आज हो सकता हैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई की गयी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कल आज शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट किया जाए जिसके बाद कांग्रेस के खेमे में हलचल बढ़ गयी | फ्लोर टेस्ट से कुछ घंटे पहले राज्य की सियासत में बड़े मोड़ आए। स्पीकर एनपी प्रजापति ने रात 12 बजे बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकर कर लिए। कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ इस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले कमलनाथ ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक में कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम निराश नहीं हैं। हम आज भी एकजुट हैं। भाजपा ने हमारे विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाकर एक गंदा खेल खेला है। हमारे जनता के लिए किए गए कामों से बौखलाकर हमें अस्थिर करने के लिए भाजपा ने सब किया है। हम हर चुनौती का सामाना करेंगे।