Thursday, October 30

कल सुबह 5.30 पर ही होगी निर्भया के चारो आरोपियों को फांसी

नईदिल्ली | निर्भया केस के चारो आरोपियों को सुबह 5.30 बजे फ़ासी की सजा देना लगभग तय हो गया हैं | दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन को कोर्ट ने खारिज कर दिया हैं । वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पवन और अक्षय ठाकुर की दूसरी दया याचिका भी नामंजूर कर दी। सरकारी वकील ने काेर्ट में बताया कि चारों दोषियों के पास अदालत में अब कोई विकल्प बाकी नहीं है। उधर, दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होनी है। मुकेश ने दावा किया है कि गैंगरेप के वक्त वह दिल्ली में ही नहीं था।

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि कोर्ट ने दोषियों को कई मौके दिए। इससे उन्हें हर बार फांसी से पहले कुछ मामला लेकर आने और फांसी टलवाने की आदत हो गई। अब हमारी अदालत उनकी पैंतरेबाजी समझ चुकी है। निर्भया को कल इंसाफ मिलेगा। इस बीच, गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सुनवाई के दौरान दोषी अक्षय की पत्नी बेहोश हो गई थी ।