
छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा जिले के सौंसर थाना अंतर्गत एक युवक करंट लगने से घायल हो गया| घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस की डायल-100 टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया| घायल युवक के परिजनों ने बताया की युवक घर के बाहर खम्बे से टिककर खड़ा हुआ था | इसी दौरान खम्बे में करंट आ गया| जिससे युवक घायल हो गया | पूरे मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही हैं |