
भोपाल| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तल्खी की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. भोपाल में पत्रकारों ने जब सीएम कमलनाथ से सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर वो कह रहे हैं तो जो मैंने कहा वो कह दिया’ आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सिंधिया से नाराज हैं क्या इस पर कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता. मैं तो शिवराज सिंह से भी नाराज नहीं होता तो सिंधिया से नाराज क्यों रहूंगा.’