
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सेमरा के अटल चौक के पास स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में रविवार देररात एक युवक ने आग लगा दी। आग के चलते करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इससे पता चलता है कि महज 45 सेकेंड में युवक ने दुकान के दरवाजे पर पेट्रोल डाला और फिर माचिस जलाकर उसमें आग लगा दी। आगजनी की वजह व्यापार में प्रतिस्पर्धा हो सकती है। घटना नवागढ़ क्षेत्र की है।
दूकान मालिक दिलीप कश्यप ने बताया कि उसका किसी से विवाद नहीं है। उसे आशंका है कि व्यापार अधिक चलता है। गांव में और भी ऑटो पार्ट्स बेचने वाले हैं। उनकी दुकान कम चलती है, इसलिए व्यापार में नुकसान के कारण किसी ने आग लगाई होगी। जो युवक वीडियो में दिख रहा है, उसका चेहरा तो क्लियर नहीं है किंतु कद काठी व कपड़ों से पहचाना हुआ लग रहा है। आगजनी में वेल्डिंग मशीन, पुरानी बाइक, धुलाई मशीन, काउंटर, रैक सहित अन्य सामान जल गए हैं। इससे करीब सात लाख का नुकसान हुआ है।