गंजबासौदा| खरपरी निवासी चालीस बर्षीय बबलू रघुवंशी ने अपने आप को कमरे में बंद करके खुद को आग लगा ली, घटना की जानकारी लगने पर परिजनों ने पुलिस को इस बात की सुचना दी , सुचना पाकर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर आग में झुलसे बबलू को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बबलू की मौत हो चुकी थी| घटना की जानकारी लगने पर देहात थाना टीआई भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बबलू रघुवंशी रोज शराब पीता था जिस कारण से आये दिन घर में पत्नी के साथ विवाद होता था, रविवार को भी जब बबलू शराब पीकर घर आया तो उसका फिर से विवाद हो गया जिसके बाद बबलू को खुद को कमरे में बंद करके अपने आप को आग लगा कर आत्महत्या कर ली