Wednesday, September 24

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच आज

खेलजगत| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा और आखरी निर्णायक मैच हैं ये मैच आज बेंगलुरु में खेला जायेगा, बता दे की भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैच होने थे जिसमे पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका और दूसरे मैच में भारत ने साऊथ अफ्रका को सात विकेट से हरा दिया था इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी महत्वपूर्ण होगी। रिषभ पंत के फॉर्म पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि पंत पिछले काफी समय से ढेरों मौकों पर नाकाम रहे हैं।

संभावित टीमें

भारत साऊथ अफ्रीका
रोहित शर्माक्विंटन डिकॉक (कप्तान व विकेट कीपर)
शिखर धवनरीजा हेंड्रिक्स
विराट कोहली (कप्तान)रासी वान डेर डुसेन
श्रेयस अय्यरतेंबा बावुमा
मनीष पांडेब्यूरन हेंड्रिक्स
रिषभ पंतडेविड मिलर
हार्दिक पांड्याएंडिले फेहुलकवायो
रवींद्र जडेजाड्वेन प्रीटोरियस
कृणाल पांड्याबोर्न फॉर्चून
वॉशिंगटन सुंदरकगिसो रबाडा
राहुल चाहरएनरिच नोर्टजे
दीपक चाहरतबरेज शम्सी