Friday, September 26

भारत में चांद से नहीं आते आतंकी – यूरोपीय संघ

नईदिल्ली| घाटी से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार इसका विरोध कर रहा हैं और लेकिन उसके इस विरोध का कोई असर नही पड़ रहा हैं, हर जगह से उसे बस निराशा ही हाथ लगी हैं दुनिया भर में विलाप करते फिर रहे पाकिस्तान को यूरोप के 28 देशों के संगठन यूरोपीय संघ ने जमकर फटकार लगाई है। यूरोपीय संघ की संसद के कई सदस्यों ने कश्मीर पर भारत के पक्ष का समर्थन किया और पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के लिए कठघरे में खड़ा किया। इन सदस्यों ने साफ कहा कि भारत, खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी चांद से नहीं टपकते, बल्कि पड़ोस से ही आते हैं।

यूरोपीयन कंजर्वेटिव एंड रिफॉर्मिस्ट ग्र्रुप के ज्योफ्रे वैन ऑर्डेन ने कहा कि “कश्मीर पिछले 70 साल से सीमा पार के दमन और आतंकवाद का दंश झेल रहा है। आखिरकार, इस हालत को बदलने का मौका आया है। कानूनी रूप से तो पूरा क्षेत्र भारत का हिस्सा होना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान ने उसके कुछ भाग पर अवैध कब्जा जमा रखा है और वहीं से सीमा पार में दमन और आतंकवाद कोसमर्थन दे रहा है, जिसकी कीमत हजारों लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।”