
आयोध्या| गोसाईंगंज-कटेहरी रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार दोपहर मालदा से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस में एक चौकाने वाली घटना घटी एक युवक ने छोटे से नवजात बच्चे को उसकी माँ से खिलने के लिए लेकर उस बच्चे को चलती ट्रैन से फैक दिया, ये सब देखकर बच्चे की माँ के होश उड़ गए वारदात के बाद बोगी में मौजूद यात्रियों ने युवक की पिटाई कर दी। ट्रेन गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने आरोपी युवक को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश तेज कर दी है। अब तक बच्चा बरामद नहीं हो सका है।
बंगाल की मालदा निवासी उमा बर्मन अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थीं। उमा ट्रेन की सामान्य बोगी में सवार थीं। दिल्ली में उमा का पति रणजीत मजदूरी करता है। उमा का कहना है कि ट्रेन कटेहरी और गोसाईंगंज के बीच थी। तभी बोगी में सवार युवक उनके पास पहुंचा। बच्चे को खिलाने के बहाने मां की गोद से ले लिया और उसे ट्रेन के बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा हैं की युवक नशे की हालत में था. घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय लोगो ने भी बच्चे की तलाश तेज कर दी हैं|