Monday, September 22

मतदान केन्द्र बदले जाने से वार्ड वासियों में रोष

matdaan,karein
matdaan,karein

गंजबासौदा चल रहे नगर पालिका चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा वार्ड नं२२ का मतदान केन्द्र बदल दिए जाने से वार्ड वासियों में रोष देखा जा रहा है। वार्ड के लोगों का आरोप है कि भाजपा स्वयं नहीं चाहती कि वार्ड२२ जीतें नहीं तो कोई कारण नहीं है कि चुनाव आयोग की इस मनमानी के खिलाफ भाजपा ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।
आपको बता दें की वार्ड २२ में भाजपा से काई प्रत्याशी खडा होने तैयार नहीं था जैसे तैसे एक प्रत्याशी खडा भी हो गया पर जैसे ही उसे यह मालूम चला की चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ ही बदल दिया है इसकी शिकायत उसने पार्टी के पदाधिकारियों से की पर सभी का रुझान सुस्त सा दिखाई दिया इससे ऐसा लगता है कि पार्टी को वार्ड २२ जीतने में कोई रूचि नहीं है।