
नईदिल्ली| कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद कश्मीर के चार जिलों का दौरा करेंगे इसकी इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने दे दी हैं, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखी. सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है, इस दौरान वह चार जिलों का दौरा कर सकते हैं.सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद अब गुलाम नबी आजाद बारामूला, अनंतनाग, श्रीनगर और जम्मू जिलों का दौरा करेंगे बता दे की गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर अपने परिवार से मिलने की इजाजत मांगी थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया हैं |