
भोपाल| बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंतित राज्य सरकार ने आखिर टाइगर स्ट्राइक फोर्स के गठन की तैयारी कर ली है। वन विभाग ने फोर्स के गठन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जो मंजूरी के लिए कैबिनेट भेजा जा रहा है। पहले चरण में बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा की जिम्मेदारी फोर्स को सौंपी जाएगी। इसके लिए वनरक्षकों की भर्ती होगी, जो 40 साल की उम्र तक फोर्स में रहेंगे और फिर 62 साल की उम्र तक मैदानी अमले के रूप में विभाग में काम करेंगे। फोर्स को पॉवरफुल बनाने के लिए शस्त्र चलाने के अधिकार भी दिए जा रहे हैं।