Sunday, September 28

डकैत बबुली और लवलेश कोल को पुलिस ने किया ढेर

सतना| सात लाख के इनामी डकैत बबुली कोल और लवलेश कोल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने दोंनो के शवों को बरामद कर लिया हैं दोनों के खात्मे के साथ ही सतना और विंध्य में डकैतों का सफाया हो गया है। रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखऱ, डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी रियाज इकबाल खुद पिछले कई दिनों से सतना में कैंप किए हुए थे और आज पुलिस ने इन दोनों के मारे जाने की पुष्टि कर दी। बबुली कोल पर 6 लाख पचास हजार का नाम था तो लवलेश कोल पर एक लाख 80 हजार का इनाम था।