
नईदिल्ली| कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पूरी बौखलाए पाकिस्तान की हरकते अब बढ़ती जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने एलओसी(LoC) के नजदीक बने अपने 7 लॉन्च पैड्स को दोबारा सक्रिय कर दिया है। इन लॉन्च पैड्स के जरिये पाक जम्मू कश्मीर में 275 आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है। इसमें अफगान और पश्तून आतंकी भी शामिल हैं। पाकिस्तान इस हरकत को उस वक्त अंजाम दे रहा है जब आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की अगले महीने बैठक होनी है, जिसमें पाकिस्तान की किस्मत तय होगी
अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा अफगान और पश्तून जिहादियों का भारत में आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल कुछ असामान्य है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर के लिए सबसे पहले 1990 में विदेशी आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ कराई थी। भारत द्वारा इसे लेकर सख्त काउंटर टेटर ऑपरेशन चलाने के बादपाकिस्तान ने पीओके के पंजाब के आतंकवादियों को भारत भजेने की शुरुआत की थी।
