Tuesday, September 23

बाघ को बाड़े में कूदकर ललकारा तो बाघ डरकर गुफा में घुसा

tiger-den635217-10-2014-03-33-99Wग्वालियर। बाघ के बाड़े में आखिर कूदने की हिम्मत कौन कर सकता है? इनता ही नहीं बाघ की गुफा में अंदर जाकर उसे ललकारने की हिमाकत कौन कर सकता है? लेकिन है एक ऐसा शख्स जिसने बाघ के बाड़े में कूदकर बाघ को गुफा में जाने को लाचार कर दिया। वह शख्स यहीं नहीं रूका उसने बाघ की गुफा में जाकर बाघ का ेललकारा भी। वाकया मध्यप्रदेश के ग्वालियर के चिडियाघर का है, जहां कुछ महीने पहले एक शख्स ने बाघ के बाड़े में कूदकर बाघ को डरने के लिए मजबूर कर दिया।
हुआ यूं कि लोग चिडिया घर में बाघ को देख रहे थे, तभी एक युवक बाघ के बाड़े में लगे एक पेड़ पर चढ़ गया। बाड़े में युवक को देखकर बाघ बेचैन हो गया। बाघ अपने लिए उसे खतरा मानते हुए बाड़े में इधर-उधर दौडऩे लगा। बाघ बार-बार उसे डराने की कोशिश करने लगा, लेकिन शख्स ने शायद मौत से खेलने के लिए पहले से ही फैसला कर लिया था। शख्स बाड़े में शर्ट निकालकर बाघ को ललकारने लगा। फिर युवक बाघ के बाड़े में कूद गया और बाघ के सामने अकेले घूमने लगा और बाघ के बाड़े में ब्रेफिक्र होकर घूमने लगा। शख्स की इन सनकी हरकतों से परेशान होकर बाघ अपनी गुफा में चला गया। इतना ही नहीं उसके बाद वह शख्स बाघ की गुफा में जाकर बाघ को ललकारने लगा। बाघ अपनी गुफा से बाहर आने की बजाय गुफा से ठीक सामने खड़े शख्स को लगातार देखता रहा। लेकिन शख्स के चेहरे पर किसी तरह का कोई डर नहीं था। शख्स डरा नहीं बल्की उसे बार-बार ललकारता रहा। जिसके बाद युवक बाघ के लिए बाड़े में बनाई गई मचान के ऊपर आकर बैठ गया। करीब 15 मिनट से ज्यादा चले इस घटनाक्रम के बाद चिडियाघ के कर्मचारियों ने युवक को बाघ के बाड़े से बाहर निकाला।