Monday, October 27

कलकत्ता एसटीएफ ने 4 आईएसआईएस आतकंवादियों को किया गिरफ्तार

प.बंगाल। कलकत्ता एसटीएफ को आज एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुयी हैं. आज कलकत्ता एसटीएफ ने 4 आतंकवादियों को तंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी संगठन बांग्लादेश से संचालित होता है। ये आतंकी संगठन ISIS से भी जुड़ा है। इस आतंकी संगठन का ढाका में होली क्रिश्चियन बेकरी हमले में भी हाथ थाकोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीलदा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया. वहां से एक फोन, जिसमें कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहादी टेक्सट, जिहाद से जुड़ी किताबें भी मिलीं. मोहम्मद जियाउर रहमान, ममूर राशिद जो कि बांग्लादेशी नागरिक हैं उन्हें भी देर रात को ही गिरफ्तार किया गया.

तीनों गिरफ्तार बांग्लादेशियों ने भारत में शरण ली हुई थी और यहां पर भी अपने संगठन को बढ़ा रहे थे. जबकि जो भारतीय गिरफ्तार किया गया है, वह उनके मंसूबों को कामयाब कर रहा था. इसके लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना एजेंडा फैला रहे थे, इसके तहत डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, वीडियो और ऑडियो वायरल हो गए थे